Yuvraj Singh Special Thanks Fans for Birthday Wishes, See Viral Post | वनइंडिया हिंदी

2020-12-13 70

Thanking everyone for their wishes on his birthday, Yuvraj Singh took to social media to share a practice session video of him in the nets. The former India all-rounder turned 39 on Saturday, and received birthday wishes on his social media handles from across the globe.

पहले साल 2007 में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप और फिर 2011 में आईसीसी वर्ल्ड कप में अपने चमत्कारी प्रदर्शन के दम पर टीम को दो बार वर्ल्ड कप जिताने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह का आज 39वां जन्मदिन है। हालांकि उन्होंने किसान आंदोलन के समर्थन में इस बार अपना बर्थडे नहीं मनाया। दिग्गज ऑलराउंडर को देश भर से उनके प्रशंसकों ने अपनी तरफ शुभकामनाएं भेजी हैं।

#YuvrajSingh #YuvrajSinghBirthday #YograjSingh